वाराणसी, जनवरी 17 -- सारनाथ (वाराणसी), संवाददाता। तथागत की प्रथम उपदेश स्थली सारनाथ स्थित धमेख स्तूप के समक्ष बौद्ध भिक्षुओं ने धर्म चक्र प्रवर्तन सूत्र पाठ किया। बौद्ध भिक्षुओं के मंत्रोच्चारण से पुरातात्विक उत्खनित स्थल परिसर गुंजायमान हो गया। इसके बाद विभिन्न देशों के बौद्ध भिक्षुओं ने बोधि वृक्ष की परिक्रमा की। सात दिवसीय कार्यक्रम के तहत अंतर्राष्ट्रीय धर्म चक्र पूजा के दूसरे दिन महाबोधि सोसायटी ऑफ इंडिया के महासचिव भिक्षु पी शिबली थेरो एवं धम्म शिक्षण केंद्र के संस्थापक अध्यक्ष भिक्षु चंदिमा के नेतृत्व में बौद्ध भिक्षुओं ने धमेख स्तूप के समक्ष दोपहर में दो बजे से शाम पांच बजे तक धर्म चक्र प्रवर्तन सूत्र का पाठ किया। इसके पूर्व उन्होंने मूलगंध कुटी बौद्ध मंदिर में धम्म देशना पाठ किया। कार्यक्रम के पहले दिन का आयोजन महाबोधि सोसायटी ऑफ...