बांदा, जनवरी 24 -- बांदा। संवाददाता बसपा सुप्रीमों द्वारा धर्म और राजनीति को अलग रखने को लेकर एक्स पर दिए गए वक्तव्य का पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है। जिला अध्यक्ष रामसेवक प्रजापति ने पार्टी सुप्रीमों के वक्तव्य को जनहित में बताया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा कि संकीर्ण राजनीतिक स्वार्थ के लिए धर्म को राजनीति से और राजनीति को धर्म से जोड़ने के कई खतरे हमेशा बने रहते हैं। प्रयागराज में स्नान को लेकर चल रहा विवाद, आपसी अनादर और आरोप-प्रत्यारोप इसका ताजा उदाहरण है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...