मेरठ, जनवरी 14 -- सरधना। मोहल्ला चौक बाजार स्थित श्री दिगंबर जैन शिखर बंद मंदिर में चल रहे श्री कल्याण मंदिर विधान का मंगलवार को 44 वां दिन था। विधान में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर धर्म लाभ उठाया। प्रवचन में महाराज ने कहा कि गरीबों को दान करने वालों के धन में कभी कमी नहीं आती है। इसलिए मनुष्य को सदैव गरीबों की मदद करनी चाहिए। संपूर्ण विधान आचार्य श्री भारत भूषण महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ। जिसमें शांति धारा की बोली में प्रवीण जैन, रेखा जैन, आयुषी जैन, अमीषा जैन, अनुष्का जैन को प्राप्त हुई। दूसरी बोली लेने का सौभाग्य बिनोद जैन सर्राफ को मिला। प्रवीण जैन ने बताया कि कल्याण मंदिर विधान के आखिरी दिन बुधवार को हवन करके समापन किया जाएगा। विधानचार्य नितेश शास्त्री, विनोद जैन, कमल जैन, वैभव जैन, संजीव जैन, वर्णिका जैन, दीपक जैन ...