नवादा, दिसम्बर 24 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। विश्वविख्यात दिगम्बर जैन संत स्मृतिशेष आचार्य शिरोमणि श्री विद्यासागर महाराज के शिष्य निरापक मुनि श्री समता सागर जी महाराज के संघ का मंगलवार को नवादा शुभागमन हुआ। मुनि संघ में मुनि श्री पूज्य सागर जी महाराज, श्री पवित्र सागर जी महाराज व श्री अतुल सागर जी महाराज, एलक श्री निश्चय सागर जी महाराज व श्री निजानंद सागर जी महाराज एवं क्षुल्लक श्री समन सागर जी महाराज शामिल थे। संघस्थ सभी जैन संतगण नवादा जिला मुख्यालय स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर में जिनेंद्र प्रभु की पूजा-अर्चना की। इसके बाद उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए मुनि श्री पूज्य सागर जी महाराज ने समाज को एकजुट रहने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि संपूर्ण संसाधनों की उपलब्धता के बावजूद जिस प्रकार समुचित रख-रखाव एवं बेहतर संचालन के अभ...