उन्नाव, दिसम्बर 26 -- उन्नाव। निराला प्रेक्षागृह में गुरुगोविंद के 350 वें जन्मदिवस व उनके सुपुत्र जोरावर सिंह व फतेह सिंह की स्मृति में बीर बाल दिवस (शहादत) दिवस उत्साह व जोश के साथ मनाया गया। जिसमें छात्रा दीपिका रावत ने बीर बाल दिवस पर कविता प्रस्तुत कर श्रोताओं को खुश व उत्साहित कर दिया। जिलाधिकारी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की आज जो इस बच्ची ने निर्भीक होकर कविता सुनाई और उत्तर दिया है वह प्रत्येक बच्चे में दिखनी चाहिए। ऐसा उत्साह व वीरता अलग-अलग प्लेटफार्म में बच्चों को दिखाना चाहिए। इससे जीत भी होती है सम्मान भी मिलता है और उनका व्य्त्विव अन्य के लिए प्रेरणा बनता है। बच्चे जोरावर सिंह और फतेहसिंह जैसे वीरता दिखा सकेंगे। डीएम ने कहा कि क्रूर मुगल सेनापति के अनुचित मांग पर जोरावर सिंह व फतेह सिंह ने अपने घुटने ...