अयोध्या, जनवरी 16 -- मवई,संवाददाता। मवई ब्लॉक अंतर्गत नौरोजपुर बघेड़ी के घने जंगलों में स्थित बूढ़े बाबा की प्राचीन तपोस्थली पर चल रहे सवा महीने के श्रीमद्भागवत कथा एवं महायज्ञ के अंतर्गत शुक्रवार को भगवान श्रीकृष्ण के जन्म एवं नंदोत्सव का भावपूर्ण वर्णन किया गया। हरिद्वार से पधारे सुप्रसिद्ध कथा प्रवर राम मनोहर तिवारी ने श्रीमद्भागवत पुराण के शास्त्र सम्मत प्रसंगों के माध्यम से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। कथाव्यास ने बताया कि भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में कंस की कारागार में वासुदेव-देवकी के यहां भगवान विष्णु ने श्रीकृष्ण रूप में अवतार लिया। धर्म की रक्षा और अधर्म के विनाश के लिए अवतरित श्रीकृष्ण का पालन-पोषण नंद बाबा के घर गोकुल में हुआ, इसी कारण नंदगांव में जन्मोत्सव और नंदोत्सव की परंपरा उल्लासप...