बागपत, अगस्त 29 -- टीकरी कस्बे में बस स्टेंड पर आर्यन धर्म कांटे एवं बिल्डिंग मैटेरियल स्टोर पर शुक्रवार को डस्ट का ट्रक मोड़े समय धर्म काटे पर पलट गया। वहा बैठे तीन युवकों में एक युवक ट्रक व दीवार के बीच फंस गया, जबकि दो ने भाग कर जान बचाई। शोर सुनकर आए लोगों ने किसी तरह युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। टीकरी कस्बे में दोघट मार्ग के बस स्टैंड पर नकुल राठी का आर्यन धर्म कांटा एवंबिल्डिंग मैटेरियल स्टोर है। नकुल ने मैटेरियल स्टोर के ठेकेदार से डस्ट का ट्रक मंगाया था। जैसे ट्रक चालक नसवर स्टोर पर पहुंचकर डस्ट से भरा ट्रक मोड़ने लगा तो धर्म कांटे का प्लेटफार्म अधिक वजन के कारण अचानक से टूटकर धंस गई। धर्म काटे पर पहले से बैठे पुनीत राठी, सुजीत, उदयवीर के ऊपर डस्ट से ट्रक पलट गया। जिसमें उदयवीर, सुजीत ने भागकर जान बचाई जबकि पुनीत राठी ट्रक व दीवार ...