मैनपुरी, सितम्बर 6 -- मैनपुरी। शहर के मोहल्ला राजीव गांधी नगर में राजवीर शाक्य के आवास पर मानवतावादी सद्गुरु कबीर सत्संग का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कबीर आश्रम के महंत अमर साहब ने की। उन्होंने कहा कि धर्म और भक्ति से बड़ा कोई दूसरा धन नहीं है। अभिमान ने देवी-देवताओं तक को नष्ट किया है, इसलिए जीवन में विनम्रता जरूरी है। महंत अमर साहब ने कहा कि जिस घर में आपसी समझ और सहयोग होता है, वहां कभी कोई परेशानी नहीं आती। सबसे बड़ा भजन-साधना अपने भीतर की बुराइयों को त्यागकर सद्गुणों को अपनाना है। जहां प्रेम होता है, वहां लक्ष्मी और यश स्वतः आ जाते हैं। उन्होंने बताया कि सच्चा सत्संग और सच्चा ज्ञान हमारे जीवन से विकारों को दूर करने का काम करता है। जैसे सूर्य उदय होते ही अंधकार समाप्त होने लगता है, वैसे ही आत्मज्ञान का प्रकाश जीवन से क्रोध, मो...