देहरादून, अगस्त 21 -- उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र में एक साथ नौ अहम विधेयक पास किए गए हैं। ये विधेयक अब कानून बनते ही आम जनता की ज़िंदगी पर सीधा असर डालेंगे। धर्मांतरण पर कड़े प्रावधान से लेकर शादी के रजिस्ट्रेशन की नई व्यवस्था और मदरसों की मान्यता के बदले हुए मानकों तक-हर फैसले का असर समाज के अलग-अलग वर्गों पर दिखेगा। शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायत चुनाव और धार्मिक संस्थानों के प्रबंधन से जुड़े इन नए कानूनों ने लोगों में उत्सुकता बढ़ा दी है कि आखिर आगे उनके जीवन में क्या-क्या बदलाव आने वाले हैं।समान नागरिक संहिता (संशोधन) विधेयक अब विवाह का पंजीकरण एक साल तक किया जा सकेगा। इसमें दंड का प्रावधान भी जोड़ा गया है। रजिस्ट्रार को पंजीकरण निरस्त करने का अधिकार दिया गया है। यह भी पढ़ें- जबरन धर्मांतरण पर उम्रकैद, लिव-इन पर और सख्त सजा; उत्तराख...