औरंगाबाद, दिसम्बर 25 -- मदनपुर थाना क्षेत्र के खिरियावां में गुरुवार की दोपहर सत्संग के बहाने कथित रूप से धर्मांतरण का प्रयास किया जा रहा था, जिसमें लगभग दो-तीन सौ लोग जुटे थे और भोजन की भी व्यवस्था की जा रही थी। यह सूचना स्थानीय ग्रामीणों को मिलते ही वे विरोध करने लगे और थाना पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रंजीत यादव और सरपंच प्रतिनिधि सुशील कुमार सिंह पहुंचे। विरोध बढ़ता देख धर्मांतरण में शामिल महिलाएं और युवतियां भागने लगीं। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के प्रांत गौरक्षा विभाग गौशाला प्रमुख डॉ संत प्रसाद, जिला सह मंत्री नवीन पाठक और बजरंग दल के ऋतिक कुमार भी पहुंचे और इसका विरोध किया। थाना के एसआई लक्ष्मण प्रसाद अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और एक महिला व एक पुरुष को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। डॉ संत प्...