संभल, अक्टूबर 12 -- संभल के संतों और सामाजिक संगठनों ने धर्मांतरण पर रोक की मांग को लेकर शनिवार को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन अंतरराष्ट्रीय हरिहर सेना, हिंदू जागृति मंच और सनातन समाज की ओर से बहजोई स्थित डिप्टी कलेक्टर निधि पटेल को दिया गया। ज्ञापन में कहा गया कि छल, बल या प्रलोभन के माध्यम से किए जा रहे धर्मांतरण संविधानिक भावना और सांस्कृतिक विविधता पर आघात हैं। प्रतिनिधियों ने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में बने धर्मांतरण विरोधी कानूनों का उद्देश्य धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा करना है, न कि किसी की आस्था पर अंकुश लगाना। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि संविधान का अनुच्छेद 25 प्रत्येक नागरिक को अपने धर्म का प्रचार-प्रसार करने की स्वतंत्रता देता है, लेकिन उसी अनुच्छेद के तहत यह भी स्पष्ट है कि किसी व्यक्ति को ...