फतेहपुर, दिसम्बर 29 -- फतेहपुर। शहर के देवीगंज स्थित इंडिया प्रेसबाईटेरियन चर्च में रविवार को हुए हंगामे के बाद धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार किये गए चर्च के पादरी, उसके बेटे और सहयोगी को पुलिस ने सोमवार को लिखापढ़ी के बाद कोर्ट में पेश किया। जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया। पुलिस की शुरुआती जांच में चर्च के अंदर प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराये जाने की बात पुष्ट हुई है। मुकदमें में नामजद अज्ञात की पहचान करने में पुलिस जुट गई है। बता दें कि शहर के राधानगर थाना के देवीगंज स्थित इंडिया प्रेसबाईटेरियन चर्च में रविवार दोपहर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पहुंच कर हंगामा कर दिया था। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि चर्च के भीतर प्रार्थना सभा के नाम पर हिंदू महिलाओं को प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराया जा रहा था। सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा...