मिर्जापुर, जनवरी 22 -- मिर्जापुर। जिम में महिलाओं को प्रेम जाल में फंसाकर उनका यौन शोषण और धर्म परिवर्तन करने वाले पांचवें आरोपी फरीद को पुलिस ने गुरुवार मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी। जख्मी आरोपी को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देहात कोतवाली के खड़ंजा फाल में मुठभेड़ हुई है। एएसपी सिटी नितेश सिंह ने बताया कि तीन दिन पूर्व जिम की आड़ में महिलाओं का यौन शोषण और धर्म परिवर्तन का मामला प्रकाश में आया था। पुलिस ने जांच के बाद चार आरोपी को जेल भेज दिया था। तीन आरोपी फरार चल रहे थे। गुरुवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि शहर के घंटाघर निवासी आरोपी फरीद खड़ंजा फाल के पास मौजूद है। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी ने तमंचे से फायरिंग कर दी। बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग की।आरोपी के पैर में गोली लगी। जिसस...