बिजनौर, अगस्त 31 -- धर्मांतरण के प्रकरण में आरोपी आरिफ से रिमांड के दौरान पिस्टल बरामद की है। पुलिस ने हाल ही में न्यायालय में रिमांड डाली थी। पुलिस को छह घंटे की रिमांड मिली। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर वापस जेल भेज दिया। बता दे की 23 जुलाई 2025 को एक युवती को दूसरे पक्ष का आरोपी युवक आरिफ ने अपने प्रेम जाल में फंसाकर धर्मांतरण कराकर विदेश भेजना चाहता था। इसी मामले में हिंदू संगठनों ने आरोपी के खिलाफ हंगामा किया था। वही आरोपी आरिफ पुत्र फारूख के खिलाफ युवती की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की वृद्धि की थी। पुलिस ने आरोपी आरिफ से एक मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त कार, दो फर्जी आधार कार्ड बरामद कर जेल भेज दिया था। हिंदू संगठन के लोगों ने आरोप लगाया था कि आरोपी आरिफ के मोबाइल में 700 महिलाओं के फोटो व एक पि...