लखनऊ, जनवरी 11 -- लखनऊ, संवाददाता। विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के कार्यकर्ताओं ने रविवार को केजीएमयू में धर्मांतरण और अयोध्या में राम मंदिर परिक्षेत्र में नमाज पढ़े जाने की कोशिश किए जाने के मामले को लेकर गोमती नगर, विशालखंड स्थित कार्यालय पर प्रदर्शन किया। वहीं केजीएमयू में धर्मांतरण के पूरे रैकेट का खुलासा किए जाने और मंदिर परिसर के शुद्धिकरण की मांग की। परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने भारत सरकार से स्वामी विवेकानंद जी और वीर सावरकर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने पूरे देश में विवेकानंद संदेश यात्रा शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आज भारत लव जिहाद, जबरन धर्मांतरण और अन्य सामाजिक कुरीतियों जैसी समस्याओं से जूझ रहा है। ऐसे समय में स्वामी विवेकानंद के विचार ही देश को सही दिशा दिख...