कुशीनगर, जून 11 -- पडरौना, निज संवाददाता। विशुनपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लड़की का अपहरण कर धर्म परिवर्तन कराने के बाद दुष्कर्म करने के मामले में केस दर्ज करने में देरी करना प्रभारी निरीक्षक को महंगा पड़ गया। एसपी ने प्रभारी निरीक्षक विशुनपुरा को कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है। निलंबन की अवधि में उन्हें पुलिस लाइन से संबद्ध किया है। इस मामले की जांच के लिए सीओ कसया को जिम्मेदारी दी है। विशुनपुरा थाने की एक गांव से पिछले 29 मई को नाबालिग लड़की का अपहरण दूसरे समुदाय के युवक ने किया था। उसका धर्मांतरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया था। इस मामले में पीड़िता की मां ने विशुनपुरा पुलिस को तहरीर सौंप शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने केस नहीं दर्ज किया। पीड़िता ने पिछले 09 जून को एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने इस मामले क...