लखनऊ, दिसम्बर 23 -- लंबी जद्दोजहद के बाद धर्मांतरण के प्रयास और यौन शोषण के मामले में केजीएमयू के पुरुष रेजिडेंट डॉक्टर पर कार्रवाई की गई है। आरोपी रेजिडेंट डॉक्टर को केजीएमयू प्रशासन ने निलंबित कर दिया है। डीन एकेडमिक्स डॉ. वीरेंद्र आतम की तरफ से मंगलवार को आदेश जारी किया गया है। आरोपी डॉक्टर के केजीएमयू परिसर और हॉस्टल में दाखिल होने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। केजीएमयू पैथोलॉजी विभाग की पश्चिम बंगाल के हावड़ा निवासी एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर के पिता ने उत्तराखंड के खटीमा निवासी पुरुष रेजिडेंट डॉक्टर पर अपनी बेटी के धर्मांतरण कराने के प्रयास का आरोप लगाया था। इसकी शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल और राज्य महिला आयोग से भी की थी। केजीएमयू प्रशासन व पुलिस से भी इंसाफ की गुहार लगाई है। पीड़िता के पिता का कहना है कि पुरुष रेज...