बस्ती, सितम्बर 1 -- बस्ती। हिन्दुस्तान संवाद पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में धर्मांतरण को लेकर रविवार को जमकर हंगामा हुआ। रानी पोखरा स्थित एक मकान में प्रार्थना सभा होने पर विश्व हिन्दू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। पुलिस ने प्रार्थना में शामिल लोगों को थाने पर लग गई जहां चार घंटे तक पंचायत होती रही। इस मामले में विहिम पदाधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सीओ सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी ने कहा कि मुकदमा दर्ज किया गया है। रानी पोखरा मोहल्ले में स्थित एक मकान में रविवार को प्रार्थना सभा चल रही थी। इसकी सूचना विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह और सौरभ तिवारी को मिली। विहिम के दोनों पदाधिकारी अपने सहयोगियों के साथ करुआ बाबा चौराहे पर पहुंच गए। उन्होंने पुरानी बस्ती थाने की पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस प...