गोरखपुर, जनवरी 10 -- चौरीचौरा (गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थाना क्षेत्र के महदेवा अदाई गांव में धर्मांतरण के आरोप को लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच नामजद व कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नगर अध्यक्ष अमित वर्मा की तहरीर पर की गई है। बताया जा रहा है कि बीते शुक्रवार की रात विहिप नेताओं व कार्यकर्ताओं ने धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए गांव में हंगामा किया था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और स्थिति को नियंत्रित करते हुए पांच-छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। विहिप नेता अमित वर्मा ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि महदेवा अदाई गांव में एक दलित व्यक्ति के घर पर ईसाई समुदाय से जुड़े कुछ लोग अनुसूचित जाति के गरीब लोगों को धन का लालच, नौकरी का प्रलोभन और ...