लखनऊ, जुलाई 16 -- धर्मांतरण सहित विभिन्न राष्ट्र विरोधी मामलों का मुख्य आरोपित जलालुद्दीन उर्फ छांगुर और नसरीन को एटीएस ने बुधवार दोपहर जिला कारागार में दाखिल कर दिया। दोनों को अलग-अलग मुलाहिजा बैरक में रखा गया है। एटीएस दोपहर करीब ढाई बजे छांगुर और नसरीन को जिला कारागार लेकर पहुंची। जेल प्रशासन ने दोनों को भीतर लिया। जेल अधीक्षक एवं जेलर की मौजूदगी में सीसी कैमरे की निगरानी में छांगुर की पुरुष जेलकर्मी एवं नसरीन की महिला जेल कर्मियों ने तलाशी ली। जेल अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने दोनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इसके बाद नसरीन को महिला बैरक और छांगुर को अलग मुलाहिजा बैरक में बंद करा दिया। जेल अधिकारी दोनों की निगरानी बढ़ाने के साथ सीसी कैमरे से भी नजर रख रहे हैं। वर्जन एटीएस के अधिकारियों ने बुधवार दोपहर छांगुर और नसरीन को दाखिल किया है।...