पीलीभीत, दिसम्बर 19 -- पीलीभीत। शहर से सटे ग्राम चिड़ियादाह में धर्मांतरण कराए जाने की सूचना मिलने पर सुनगढ़ी पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि पुलिस को मौके पर कोई ऐसे साक्ष्य नहीं मिले। जिससे धर्मांतरण होने की पुष्टि हो। हिन्दू संगठन के लोगों ने भी मौके पर पहुंचकर धर्मांतरण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इसकी जानकारी होने के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। थाना सुनगढ़ी पुलिस को बुधवार रात हिन्दू संगठन से जुड़े एक पदाधिकारी ने फोन पर सूचना दी कि क्षेत्र के ग्राम चिड़ियादाह में धर्मांतरण कराया जा रहा है। यह कार्य पिछले काफी समय से चल रहा है। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी नरेश त्यागी फोर्स के साथ मोके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पता चला कि वहां पर कुछ लोग इकट्ठे हुए थे। हालांकि पुलिस को देखकर वह...