शाहजहांपुर, दिसम्बर 26 -- खुटार, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव कुंभिया माफी में गुरुवार को कथित धर्मांतरण की सूचना पर हिंदू संगठनों ने जमकर हंगामा किया। क्रिसमस डे के कार्यक्रम की आड़ में लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए एकत्र किए जाने की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। विरोध शुरू होते ही कार्यक्रम में शामिल होने आए महिला-पुरुष वहां से फरार हो गए। हालात को देखते हुए पुलिस को मौके पर तैनात करना पड़ा। उत्तर प्रदेश हिन्दू युवा संगठन(अ) के अध्यक्ष अवनीश मिश्र को सूचना मिली थी कि गांव में एक स्थान पर बड़ी संख्या में लोगों को बुलाकर धर्मांतरण कराया जा रहा है। इसके बाद वह कमल दीक्षित संगठन के कार्यकर्ताओं पृथ्वी सक्सेना, विवेक पांडे, शोभित मिश्रा सहित अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचे। आरोप है कि यहां कार्...