चंदौली, दिसम्बर 26 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के ओड़वार गांव में बीते गुरुवार की रात धर्मांतरण की शिकायत मिलने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस आनन फानन में पहुंचकर आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर अगली कार्रवाई करने में जुटी है। वही इसकी जानकारी होने पर मोहल्ले में काफी गहमागहमी बनी रही। हालांकि पुलिस जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होने की बात कह रही है। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के ओड़वार गांव के रहने वाले राजेश माली पुत्र बलिराम माली ने तहरीर देकर धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया है। आरोप में बताया कि गुरुवार को गांव के नट बस्ती में दो लोग अपने घर में कुछ बाहरी मौलानाओं को बुलाकर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाल रहे थे। वही छोटे बच्चों को धर्म परिर्वतन करने पर प्रलोभित कर रहे थे। बताया कि धर्मांतारण किये जाने क...