फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 13 -- कायमगंज । एक गांव में एक समुदाय विशेष द्वारा मस्जिद में धर्मांतरण कर युवती से निकाह कराने की आशंका में हंगामा बढ़ गया । गांव में लड्डू बांटे गये तो िववाद बढ़ गया । सूचना पुिलस को दी गई तो पुिलस हरकत में आई । पुिलस ने मैलवी से पूछताछ की तो पता चला िक युवती युवक के साथ आई थी मगर मैलावी ने िनकाह कराने से इनकार िकया । कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक लव जिहाद की आशंका को लेकर मामला उस समय तूल पकड़ गया जब गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा गांव में लड्डू बांटे गए। गांव में चर्चा है कि उसके फर्रुखाबाद निवासी साले का लड़का एक अन्य समुदाय की युवती को लेकर आया था। मस्जिद के मौलवी द्वारा उसका धर्मांतरण कर उसके साथ निकाह कराया गया है। जिसकी खुशी में लड्डू बांटे गए। इसकी जानकारी होने पर कुछ युवकों ने सूचना डायल 112 क...