वरिष्ठ संवाददाता, जनवरी 22 -- यौन शोषण और धर्मांतरण के आरोपी केजीएमयू के रेजिडेंट डॉक्टर रमीज मलिक के एक लैपटॉप खोलकर फोरेंसिक विशेषज्ञों ने काफी अहम डाटा रिकवर किया है। लैपटॉप में 10 से अधिक हिंदू लड़कियों के नाम से अलग-अलग फाइल मिली है। कई अश्लील वीडियो भी मिले हैं। इन वीडियो बल पर वह महिला डॉक्टरों और ब्लैकमेल करता था। पुलिस की पूछताछ में उसने दिल्ली विस्फोट कांड की आरोपी शाहीन उसके भाई परवेज और धर्मांतरण गिरोह के सरगना छांगुर से मुलाकात, बातचीत का इंकार किया है। 48 घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड की मियाद पूरी होने से पहले ही पुलिस ने पूछताछ के बाद रमीज को जिला कारागार गोसाईगंज में दाखिल कर दिया। यह भी पढ़ें- मुख्तार के बेटे अब्बास की बढ़ी मुश्किलें,चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले आरोप तयअश्लील फोटो और वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल रेजिडे...