बेंगलुरु, अगस्त 7 -- कर्नाटक के एक धर्मस्थल में कथित सामूहिक कब्रों की जांच चल रही है। इस दौरान चिह्नित स्थलों से एक नर कंकाल और कई मानव हड्डियां बरामद हुई हैं। कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एसआईटी ने एक धर्मस्थल में कथित सामूहिक कब्रों से यह बरामदगी की है। डॉ. परमेश्वर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये अवशेष एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा किए गए खुलासे के आधार पर बरामद किए गए हैं। अज्ञात व्यक्ति ने धारा 164 के तहत एक मजिस्ट्रेट के समक्ष अपनी गवाही दी थी। उन्होंने कहा कि धर्मस्थल में कथित सामूहिक कब्रों की जांच मानव अवशेषों की पहली आधिकारिक पुष्टि के साथ महत्वपूर्ण चरण में पहुंच गई है। कंकाल और प्राप्त अवशेषों को विश्लेषण के लिए फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) भेज दिया गया है।...