नई दिल्ली, अगस्त 23 -- कर्नाटक के धर्मस्थल में सैकड़ों लाशों को दफनाए जाने के मामले में बड़ा ट्विस्ट आ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस ने इस मामले को उठाने वाले सफाईकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है। उसपर एसआईटी की टीम को झूठे दावे करके गुमराह करने का आरोप है। धर्मस्थल मंदिर में सफाई करने वाले एक शख्स ने ही दावा किया था कि उसने अलग-अलग जगहों पर 70 से 80 शव दफनाए थे। एसआईटी ने रातभर सफाईकर्मी से पूछताछ की। पुलिस का दावा है कि सफाईकर्मी ने शुरुआत में जो खोपड़ी दिखाई थी, वह फर्जी थी। एसआईटी और उसके प्रमुख प्रणव मोहंती ने शिकायतकर्ता से शुक्रवार को देर रात तक पूछताछ की। शिकायतकर्ता का नाम उजागर नहीं किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि बयानों और उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों में विसंगतियां पाए जाने के बाद गिरफ्तारी की गई। उन्होंने कहा कि एसआ...