फिरोजाबाद, दिसम्बर 19 -- शिकोहाबाद में खाटू श्याम से दर्शन कर लौटे युवक की एक धर्मशाला में रुकने के दौरान तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। अजय 40 पुत्र प्रेम सिंह निवासी लोपकमा थाना घिरोर मैनपुरी खाटू श्याम गया था। खाटू श्याम के दर्शन के बाद वह शिकोहाबाद बस स्टैंड पर आया। रात का समय होने के कारण वह बस स्टैंड के पास स्थित धर्मशाला में ठहर गया। सुबह उसकी तबीयत बिगड़ने पर धर्मशाला के कर्मचारियों ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि एक युवक खाटू श्याम के दर्शन के बाद धर्मशा...