गिरडीह, सितम्बर 13 -- सरिया, प्रतिनिधि। बाल विवाह की कुप्रथा को जड़ से समाप्त करने के लिए वैश्विक स्तर पर चलाए जा रहे अंतरधार्मिक सप्ताहांत अभियान (12-14 सितंबर) के तहत राजदाह धाम मंदिर में शुक्रवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न धर्मों के गुरुओं ने एक मंच पर आकर बाल विवाह के खिलाफ सशक्त संदेश दिया और समाज को जागरूक करने का संकल्प लिया। यह कार्यक्रम चाइल्ड मैरिज फ्री वर्ल्ड अभियान के तहत किया गया। यह दुनियाभर में बच्चों के अधिकारों और सुरक्षित भविष्य के लिए सक्रिय रूप से संघर्ष कर रहा है। मंदिर परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय धर्मगुरुओं ने उपस्थित भक्तों और ग्रामीणों को संबोधित किया। प्रमुख धर्मगुरु बालेश्वर पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि बाल विवाह लड़कियों की शिक्षा, स्वास्थ्य और भविष्य को गंभीर रूप ...