लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 11 -- बड़ागांव रोड पर धर्मकांटा की बंद दुकानों में पुलिस ने भारी मात्रा में आतिशबाज़ी का सामान बरामद किया गया है। बरामद सामान करीब 30 कुंतल बताया जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने एक युवक को धर दबोचा है। पुलिस की इस कार्रवाई से पटाखा/आतिशबाजी व्यवसाइयों में हड़कम्प मचा हुआ है। दीवाली को लेकर पुलिस प्रशासन अवैध पटाखा कारोबार को लेकर सख्त है। इसके चलते शासन के निर्देश पर पुलिस आतिशबाजी लाइंसेंस और स्टाक सत्यापन में जुटी हुई है। इसी बीच मितौली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। शुक्रवार देर रात पुलिस ने बड़ागांव रोड पर गंगारामपुर के पास वीएस धर्मकांटा पर बनी दुकानों पर छापामारी की। इस दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। सीओ जितेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर एसओ रविन्द्र सोनकर व पुलिस टीम के स...