नई दिल्ली, अगस्त 26 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नहीं चाहते कि ऐपल भारत में iPhone की मैन्युफैक्चरिंग करे लेकिन Apple ने साफ कर दिया है कि भारत में उसकी iPhone मैन्युफैक्चरिंग और इन्वेस्टमेंट की योजनाओं पर कोई रोक नहीं लगेगी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने भारतीय सरकार को भरोसा दिया है कि वह यहां अपने विस्तार से जुड़ी योजना को और तेज करेगी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि Apple करीब 2.5 बिलियन डॉलर का निवेश कर भारत में अपनी iPhone प्रोडक्शन क्षमता को 40 मिलियन यूनिट से बढ़ाकर 60 मिलियन यूनिट सालाना करने की तैयारी में है। इस अतिरिक्त प्रोडक्शन का बड़ा हिस्सा अमेरिका को एक्सपोर्ट किया जाएगा। कंपनी ने पहले ही भारत में iPhone 17 की असेंबली शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें- iPhone 17 लॉन्च से पहले iPhone 16 सीर...