गिरडीह, जनवरी 23 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ गया है। शहर की ह्रदयस्थली कालीबाड़ी चौक स्थित तीन कपड़ा दुकान में चोरी एवं एक अन्य में असफल प्रयास की घटना के दूसरे ही दिन पुन: अज्ञात चोरों द्वारा नगर थाना के पीछे धरियाडीह में एक बंद घर को अपना निशाना बनाया है। चोरी की घटना धरियाडीह निवासी मो कमाल अंसारी के घर में हुई है। घटना की जानकारी नगर पुलिस को दे दी गयी है। सूचना मिलने के बाद नगर थाना के पुअनि ऐनुल हक खां पुलिस बल के साथ मो कमाल के घर पहुंचे और पूरे मामले की पड़ताल की। बताया जाता है कि पूरा परिवार विवाह समारोह में शामिल होने के लिए 20 जनवरी को धनबाद के कतरास गया हुआ था। इस बीच घर बंद था। गुरूवार को मोहल्ले के लोगों ने घर के मुख्य दरवाजा का ताला टूटा होने की जानकारी मो कमाल अंसारी को दी। इसके बाद पूरा प...