जिया हक, जुलाई 18 -- भारत ने जम्मू-कश्मीर में निर्माणाधीन चार प्रमुख जलविद्युत परियोजनाओं की रफ्तार तेज कर दी है। इसके अलावा, दो अन्य योजनाओं की डिजाइन को मंजूरी दिए जाने की तैयारी है। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब भारत ने अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ 1960 की सिंधु जल संधि को "स्थगित" कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि जिन परियोजनाओं पर काम तेज किया गया है उनमें 1,000 मेगावॉट की पाकल दुल, 624 मेगावॉट की किरू, 540 मेगावॉट की क्वार और 850 मेगावॉट की रतले परियोजना शामिल है। ये सभी परियोजनाएं चिनाब नदी पर स्थित हैं। अब इनकी अनुमानित पूर्णता तिथियां कुछ महीने पहले कर दी गई हैं और इनका कमीशनिंग क्रमशः मई 2026 से जुलाई 2028 के बीच किया जाना तय है।रतले परियोजना होगी सबसे पहले पूरी रतले पनबिजली परियोजना सबसे पहले म...