देहरादून, अगस्त 9 -- उत्तराखंड पुलिस ने धराली में आई प्राकृतिक आपदा को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करते हुए दो समुदायों के बीच नफरत फैलाने के मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस सब इंस्पेक्टर विक्की टम्टा ने शनिवार को बताया कि इस घटना के सिलसिले में शुक्रवार को कोतवाली पुलिस स्टेशन में चार FIR दर्ज की गई हैं। उन विवादास्पद और आपत्तिजनक पोस्ट के बारे में जानकारी देते हुए टम्टा ने बताया कि चार आरोपियों में से एक आरोपी ने धराली में आई बाढ़ से पहले और बाद की दो तस्वीरें अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर करते हुए इसे प्रकृति का बुलडोजर बताया था। उसने उन तस्वीरों के साथ लिखा था, 'धराली गांव में आपदा... प्रकृति का बुलडोजर' इसके बाद अन्य आरोपियों के कृत्यों की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताय...