उत्तरकाशी, अगस्त 5 -- उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली के बाद मंगलवार दोपहर सुखी टॉप में भी भीषण बादल फटा। इससे कई घर क्षतिग्रस्त हो गए या पानी में बह गए। धराली गांव में बादल फटने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य लापता हैं। यह गांव गंगोत्री राजमार्ग पर हरसिल से केवल एक किलोमीटर दूर है, जो गंगोत्री धाम जाने वाला एक प्रमुख रास्ता है। मंगलवार दोपहर लगभग 1:40 बजे धराली में बादल फटने से आई अचानक बाढ़ के कारण पत्थर, मलबा और कीचड़ का उफान आया और इलाके में घर, दुकानें, होमस्टे और होटल ध्वस्त हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों और अधिकारियों ने इस घटना को 2021 की चमोली आपदा की याद दिलाने वाला बताया, जिसमें 200 से ज्यादा लोग मारे गए थे। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दुल गुसाईं ने पुष्टि की कि अब तक चार शव बरामद किए जा चुके हैं। गुसाईं न...