घाटशिला, मई 27 -- घाटशिला । प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित धरमबहाल पंचायत सचिवालय में मंगलवार को बीडीओ युनिका शर्मा ने फीता काटकर ज्ञान केंद्र का उद्घाटन की। उद्घाटन के मौके पर बीडीओ युनिका शर्मा ने कहा की पंचायत क्षेत्र के लोगों को ज्ञान केंद्र में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन शिक्षा की व्यवस्था की गई है। इसके लिए सरकार के द्वारा कंप्यूटर सेट, प्रिंटर एवं अच्छे-अच्छे लेखकों की पुस्तक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए कई उपयोगी पुस्तक ज्ञान केंद्र में रखी गई है। पंचायत के अधिक से अधिक लोग ज्ञान केंद्र में बैठकर अध्ययन करें। जरूरत पड़ने पर ऑनलाइन भी पढ़ाई कर सकते हैं। ज्ञान केंद्र के संचालक को लेकर पंचायत स्तर पर संचालन समिति का गठन भी किया गया है, ताकि महत्वपूर्ण पुस्तक घर पर भी ले जाने लिए समिति द्वारा दिया जाएगा। उद्घाटन के मौके पर प्रमुख सुशीला टुडू, उप प्...