हल्द्वानी, जून 7 -- हल्द्वानी, संवाददाता। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ का नगर निगम परिसर में शनिवार को तीसरे दिन भी सांकेतिक धरना जारी रहा। प्रदेश संगठन मंत्री अमित कुमार के नेतृत्व में चल रहे प्रदर्शन में सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर निगम प्रशासन से तत्काल निर्णय लेने की अपील की। इस दौरान उन्होंने अस्थायी कर्मचारियों के एक वर्ष के एरियर भुगतान, एसीपी की राशि जारी करने, पर्यावरण पर्यवेक्षकों की नियुक्ति में वरिष्ठता का ध्यान रखने और मोहल्ला स्वच्छता समिति की भर्ती में स्थायी और ज़रूरतमंद कर्मचारियों को वरीयता देने की मांगें उठाईं। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि सोमवार तक उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो सुबह 11 से शाम 5 बजे तक पूर्ण धरना प्रदर्शन किया जाएगा। धरने में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे। --

हिंदी हिन्दुस्तान...