गया, जून 19 -- डोभी के पैतला गांव में शुक्रवार को होने वाले किसान-मजदूर महाधरना की सफलता को लेकर गुरुवार को अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले बाइक रैली निकाली गई। रैली ने खरांटी पंचायत के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर लोगों से प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की। भाकपा-माले नेता रामलखन प्रसाद ने बताया कि उचित मुआवजा नहीं मिलने के खिलाफ यह आंदोलन है। ग्रामीणों से धरना में भारी भागीदारी की अपील की गई। बाइक रैली में ईश्वरी यादव, संजय कुमार, विजय कुमार, बाबु राम प्रसाद, मुन्नी यादव आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...