सहारनपुर, अगस्त 20 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षकों ने बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने जमकर नारेबाजी करते हुए पुरानी पेंशन योजना बहाली, समान कार्य के लिए समान वेतन तथा ऑफलाइन स्थानांतरण सूची जारी करने जैसी प्रमुख मांगें उठाईं। मंडलीय मंत्री रवि कुमार गुप्ता ने कहा कि नई पेंशन योजना शिक्षकों को असुरक्षित भविष्य की ओर धकेल रही है। शिक्षक राष्ट्र निर्माण की रीढ़ हैं, परंतु सरकार उनकी उपेक्षा कर रही है। वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों को समान कार्य के बावजूद उचित वेतन नहीं मिल रहा, जिससे उनका जीवन कठिन हो गया है। शिक्षकों ने 31 सूत्रीय मांग-पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय हर्षदेव स्वामी को सौंपते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा। प्रमुख मांगों में तदर्थ शिक्ष...