शामली, जून 18 -- जिजौला के विवादित भूखंड को लेकर ऊन तिराहे पर सोमवार से महिलाओं का धरना जारी है। मंगलवार को धरना दे रही महिलाओं ने प्रशासन पर अनदेखी और शोषण का आरोप लगाते हुए आत्मदाह की चेतावनी दी। प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना है कि जब हमने वैध तरीके से जमीन खरीदी है,हमे कब्जा दिलाया जायें। धरनारत महिलाओं ने हाथों में तख्तियां लेकर विरोध जताया और कहा कि अब हम चुप नहीं बैठेंगे। यदि प्रशासन यह मानता है कि हमारे बैनामे फर्जी हैं तो लिखित में दे दे, नहीं तो हमें हमारी जमीन दिलाई जाए। महिलाओं का आरोप है कि कई बार प्रार्थनापत्र देने और अधिकारियों से मिलने के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई।महिलाओं शबनम , प्रवीन , शाहिदा,गुलराना, बानों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द न्याय नहीं मिला तो वे आत्मदाह करने को मजबूर होंगी। धरनास्थल पर मौजूद महिलाओं ने बताया कि ...