बेगुसराय, जून 6 -- बेगूसराय। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल एवं किडज़ी के बच्चों और शिक्षकों ने मिलकर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गये। विद्यार्थियों को पेड़-पौधों के महत्व के बारे में बताया गया। प्राचार्य डॉ. शीतल ने कहा कि धरती को हरा-भरा बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। एक छोटा सा पौधा आने वाले कल को शुद्ध हवा और जीवन प्रदान कर सकता है। बच्चों को शुरू से ही पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाना जरूरी है। निदेशक डॉ. मनीष देवा ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा ही हमारे उज्ज्वल भविष्य की गारंटी है। पौधारोपण केवल एक रस्म नहीं बल्कि प्रकृति से जुड़ने की एक पुनीत पहल है। बच्चों ने पर्यावरण पर आधारित गीत प्रस्तुत किये। पोस्टर बनाए और हरियाली ब...