बिहारशरीफ, जून 7 -- बोले बिहारशरीफ असर धरती की हरियाली के लिए नालंदा में लगाये जाएंगे 5 लाख 89 लाख पौधे जिले के सभी 20 प्रखंडों में पौधे लगाने के लिए लक्ष्य तय जीविका दीदी, किसान और अन्य संगठनों की ली जाएगी मदद फोटो: पौधरोपन: राजगीर जू सफारी में पौधरोपण करते निदेशक रामसुंदर एम व अन्य। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान में पर्यावरण संरक्षण की मुहिम रंग लाने लगी है। 'हिन्दुस्तान ने 06 जून के अंक में 'धरा को हरा-भरा बनाने के लिए पेड़ों की कटाई बंद हो शीर्षक से 'बोले बिहारशरीफ में इस गंभीर मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। खबर छपने के बाद वन विभाग और जिला प्रशासन ने इस दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। नालंदा को हरा-भरा बनाने के लिए वन महोत्सव के तहत जिले में पांच लाख 89 हजार से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। नालंदा वन प्रमंडल ने जिल...