गिरडीह, जुलाई 8 -- तिसरी। उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देश के आलोक में धरती आभा अभियान के तहत सोमवार को तिसरी प्रखंड के मंसाडीह पंचायत के ग्राम घसनी तेतरिया में एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ मुखिया बसंती मरांडी, बीडीओ मनीष कुमार और अंचल अधिकारी अखिलेश प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। कैंप में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए थे। जहां पर काफी संख्या में पहुंचकर महिलाओं और पुरुषों ने लाभ उठाया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा कई लाभकारी योजनाओं के तहत आवेदन लिया गया। ग्रामीणों की कई समस्याओं का समाधान भी किया गया। कैंप में राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाणपत्र, आधार कार्ड आदि लाभुकों को अच्छादित किया गया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि लक्खीराम हेंब्रम, कनीय अभियंता संजय कुमार साहू, एमओ राज...