लातेहार, जून 16 -- चंदवा, प्रतिनिधि। चकला पंचायत के पंचायत सचिवालय परिसर में रविवार को जनजातीय गौरव हर्ष धरती आबा जनभागीदारी अभियान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ बीडीओ चंदन प्रसाद, मुखिया रंजीता एक्का, एमओ चन्दन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। बीडीओ श्री प्रसाद ने कहा कि दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले जनजातियों को सड़क, जल, स्वास्थय, दुरसंचार, राशनकार्ड, बिजली एवं आवास जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना सरकार का लक्ष्य है। गांव में रहने वाली जनजातीय आबादी को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। इस शिविर में आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान जन-धन खाता, विधवा पेंशन, विकालांग पेंशन, बीपीएल विश्वकर्मा योजना, स्वास्थ विभाग...