रांची, जून 13 -- खूंटी, संवाददाता। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए आलोक शिकारी कच्छप और जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद कुमार राम ने जिले के सभी बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ और विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंताओं से अभियान को सफल बनाने को लेकर चर्चा की। बैठक में बताया गया कि जनजातीय बहुल चयनित 403 ग्रामों में 15 जून से 30 जून तक धरती आबा अभियान जागरुकता एवं बैनिफिट सैचुरेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने, उन्हें जागरूक करने और योजना से अच्छादित करने की योजना है। प्रखंड स्तरीय शिविरों की तैयारी की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि शिविर में प्राप्त सभी आवेदन, लाभार...