कोडरमा, अगस्त 31 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के विचरिया नईटांड खेल मैदान में न्यू स्पोर्टिंग क्लब तेलोडीह द्वारा आयोजित नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता के तहत शनिवार को गोल्डन क्लब बोकारो और एफसी क्लब धरगांव के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में एफसी क्लब धरगांव ने गोल्डन क्लब बोकारो को 1-0 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। मैच की शुरुआत से दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जोरदार खेल का प्रदर्शन किया। पहले हाफ में कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हो सकी। हालांकि, दूसरे हाफ में धरगांव के खिलाड़ियों ने एक गोल दागकर निर्णायक बढ़त बना ली और इसी स्कोर के आधार पर मैच को अपने नाम कर लिया। मैच में रेफरी की भूमिका सूरज पासवान, प्रवीण कुमार रवि और सुनील कुमार पासवान ने निभाई। जबकि उद्घोषक के रूप में एम. चंद्रा और हरिहर सिंह मौजूद थे। प्...