नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- टेक्नोलॉजी की दुनिया में लगातार बदलाव हो रहे हैं और ट्रेडिशनल टेलीविजन का दौर खत्म हो चुका है। अब वक्त है Smart TV का, जिसे इंटरनेट से कनेक्ट कर आप पसंदीदा OTT प्लेटफॉर्म का कंटेंट आसानी से देख सकते हैं और लंबे ऐड-ब्रेक या फिर तय वक्त पर टीवी के सामने बैठने जैसी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता। खास बात यह है कि आप 6000 रुपये से कम में Smart TV घर ला सकते हैं। कई लोगों को लगता है कि बड़ी स्क्रीन वाला Smart TV खरीदने के लिए उन्हें बड़ी रकम खर्च करनी होगी लेकिन अब 6000 रुपये से भी कम कीमत पर फ्रेमलेस डिजाइन वाले मॉडल ऑर्डर किए जा सकते हैं। ऐसी ही डील्स में से एक का फायदा Amazon पर मिल रहा है और VW की फ्रेमलेस सीरीज का Smart TV सबसे कम कीमत पर आपका हो सकता है। आइए इसपर मिल रहे ऑफर्स के बारे में बताते हैं। यह भी पढ़े...