खगडि़या, सितम्बर 8 -- खगड़िया। मानसी-सहरसा रेलखंड के बीच फरकिया क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण स्टेशन है धमारा घाट। वैसे तो चौथम प्रखंड क्षेत्र का यह स्टेशन काफी महत्वपूर्ण है। यही नहीं इस स्टेशन से सहरसा जिले के दो पंचायतों एवं चौथम प्रखंड के चार पंचायतों के हजारों लोग रोजाना अपनी यात्रा की शुरुआत इसी स्टेशन से करते हैं। लेकिन इस स्टेशन पर आज भी यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है। हाल यह है कि यहां पैसेंजर के अलावा एक भी एक्सप्रेस ट्रेन नहीं रुकती है। जिस कारण यहां के लोगों को कहीं जाने के लिए दूसरे स्टेशन जाना मजबूरी बनी हुई है। ऐसे में यहां के लोग इस मुद्दे को लेकर सवाल उठा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि कोरोना से पहले यहां एक्सप्रेस ट्रेन रूकती थी। लेकिन कोरोना काल में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव पर रोक लगी तो आज तक फिर से शुरू नहीं हो पाया ह...