सहारनपुर, जून 12 -- भीषण गर्मी में बनी गैस के कारण मकान के लेंटर की आधी परत धमाके के साथ उखड़कर गिर गई, जबकि लेंटर के दूसरे हिस्से में दरार आने से छत गिरने का खतरा पैदा हो गया। घटना से मजदूर का परिवार दहशत में है। बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे गांव ककराला निवासी कंवरपाल पुत्र फूल सिंह के मकान के लेंटर के बड़े हिस्से की आधी परत धमाके से साथ नीचे गिर पड़ी। गनीमत रही कि उस समय नीचे कोई नहीं बैठ़ा था। मकान स्वामी कंवरपाल ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब एक बजे लेंटर का एक हिस्सा टूटकर गिर गया था जिसमें उनकी पुत्री कृतिका बाल-बाल बची थी। पीड़ित कंवरपाल की पत्नी मुकेश ने बताया कि उनका गुजारा केवल मजदूरी से ही होता है। लेंटर में बड़ी दरार से आने वाले बरसात के मौसम में बड़ा खतरा पैदा हो सकता है। मकान स्वामी ने बताया कि उसने करीब आठ वर्ष पहले यह मकान बन...