नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- भारत में ब्रिक्सटन मोटरसाइकिल (Brixton Motorcycles) की ऑफिशियल रिटेलर मोटोहॉस इंडिया (Motohaus India) ने इस फेस्टिव सीजन पर अपनी शानदार बाइक क्रॉसफायर 500XC (Crossfire 500XC) की कीमत में 1.26 लाख की भारी कटौती कर दी है। अब ये बाइक सिर्फ 3.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में मिल रही है। लेकिन ध्यान रहे कि यह ऑफर केवल 31 अक्टूबर 2025 तक और चुने हुए यूनिट पर ही वैलिड है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- बजट का रखिए इंतजाम! दिसंबर में लॉन्च हो सकती है मारुति सुजुकी e-Vitaraब्रिक्सटन क्रॉसफायर 500XC की खासियत ब्रिक्सटन क्रॉसफायर 500XC (Brixton Crossfire 500XC) एक क्लासिक स्क्रैम्बलर-स्टाइल मोटरसाइकिल है, जो यूरोपियन डिजाइन और एडवांस टेक्नोलॉजी का जबरदस्त कॉम्बिनेशन पेश करती है। इसका लुक देखते ही ऑल-टेर्...